scorecardresearch
 
Advertisement

LAC को लेकर राहुल गांधी के आरोपों की क्या है हकीकत? देखें खबरदार के लेंस से

LAC को लेकर राहुल गांधी के आरोपों की क्या है हकीकत? देखें खबरदार के लेंस से

खबरदार में आज सबसे पहले बात - LAP यानी Line of Actual Politics की. जिसका Main Topic है- लद्दाख में LaC यानी Line of Actual Control पर हुआ De-Escalation समझौता. जिसके तहत नौ महीने बाद चीन पीछे हटने पर मजबूर हो गया है. कल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में ऐलान करते हुए इसे सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया था और LaC पर Dis-engagement समझौते का ब्यौरा पेश किया था. इसे लेकर आज राहुल गांधी ने सरकार के खिलाफ सियासी Dis-agreement प्रस्ताव पेश किया है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलते हुए जिस तरह भाषा पर अपना कंट्रोल खोया है. उससे बीजेपी भी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई है. दोनों तरफ से जिस तरह Line of Actual Politics यानी LaP का उल्लंघन हुआ है. वो आपको दिखाते हैं.

Advertisement
Advertisement