आज बाबा के नाम पर होती सियासत से लेकर बम धमाकों की राजनीति तक से आपको खबरदार करेंगे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री जिस राज्य में दरबार लगाने पहुंचते हैं, वहां उनसे पहले विवाद पहुंच जाता है. बिहार के बाद गुजरात में बाबा पहुंचने वाले हैं, उससे पहले सियासत शुरु हो चुकी है. बाबा को नया चैलेंज कांग्रेस ने दिया है.