18वीं लोकसभा के भीतर संविधान पर छिड़ी सियासत में अब सेंगोल तक संग्राम होने लगा है. विपक्ष के नेता लगातार संविधान को लेकर सरकार को घेरने में जुटे हैं. वहीं, आपातकाल के पचास साल को याद कराते हुए सरकार भी विपक्ष से सवाल पूछता नजर आ रहा है और अब नया विवाद सेंगोल के साथ शुरु हुआ है. देखें खबरदार.