जब श्रीनगर के बीएसएफ कैंप में घुसे पाकिस्तानी आतंकवादियों से हमारे जवान लड़ रहे थे, तो ठीक उसी वक्त, ठीक उसी जगह से कुछ ही दूर पर, सैफुद्दीन सोज जैसे नेता पाकिस्तान से बात करने का प्रवचन दे रहे थे. जब आतंकियों से जान पर खेलकर जवान लड़ते हैं तो अपने घरों में आराम से सो रहे सोज जैसे नेताओं को सिर्फ गोलियां की आवाज ही आती है, गोलियां जवान खाते हैं, ज्ञान सोज और मुस्तफा कमाल जैसे नेता देते हैं. खबरदार में आगे देखिए महीने भर से सारी खुफिया एजेंसियों को चकमा देकर गायब रही हनीप्रीत का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.