scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: कांग्रेस ने चरणजीत चन्नी को बनाया पंजाब का नया 'कैप्टन'

खबरदार: कांग्रेस ने चरणजीत चन्नी को बनाया पंजाब का नया 'कैप्टन'

24 घंटे की कयासबाजियों के बाद आखिरकार कांग्रेस ने पंजाब में अपना नया मुख्यमंत्री चुन लिया. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नये मुख्यमंत्री होंगे. पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट करके चरणजीत सिंह चन्नी के नाम की घोषणा की. और बतायाकि कांग्रेस विधायक दल ने सर्वसम्मति से चन्नी को अपना नेता चुन लिया है. हालांकि, चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री चुना जाना भी अप्रत्याशित रहा. अबतक बीजेपी के बारे में कहा जाता था कि जिन नामों की चर्चा होती है. वो कभी मुख्यमंत्री नहीं बनता. अब पंजाब में कांग्रेस ने भी कुछ ऐसा ही किया है. देखें वीडियो.

Top news of Sunday came from Punjab in the evening. When Punjab Congress in-charge Harish Rawat tweeted Charanjit Singh Channi as elected as CLP leader unopposed. Channi's name got approved in a surprise move. Congress high command sent out a congratulatory message. Rahul Gandhi tweeted to say - We must continue to fulfill the promises made to the people of Punjab. Their trust is of paramount importance. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement