scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: हिंदुत्व के बहाने राहुल गांधी का BJP पर सर्जिकल स्ट्राइक

खबरदार: हिंदुत्व के बहाने राहुल गांधी का BJP पर सर्जिकल स्ट्राइक

मौजूदा चुनावी माहौल का आखिरी राउंड सात दिसंबर को होगा, जब राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे पहले राजस्थान कांग्रेस और बीजेपी का चुनावी अखाड़ा बन गया है. जिसमें दोनों पार्टियां एक दूसरे को धूल चटाने के लिए धर्म, जात, संप्रदाय से लेकर गोत्र वाली राजनीति के दांव-पेंच लगा रही हैं. जिसमें आज एक नया अध्याय जुड़ गया है, आज उदयपुर में एक संवाद कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी के हिंदुत्व पर गहरा शक जताया और मोदी सरकार पर पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को चुनावी पैंतरा बनाने का आरोप लगाया. देखें- ये पूरा वीडियो.

During a session with the business community in Rajasthan Udaipur, Rahul Gandhi questioned the Hindu quotient in Prime Minister Narendra Modi. Rahul alleged that PM Modi does not understand the foundation of Hinduism. Rahul said that PM Modi reached into the Armys domain and shaped the surgical strikes into a political asset when it was a military decision.

Advertisement
Advertisement