राजस्थान से आए दो वाडियो सुर्खियों में हैं. एक वीडियो दो नेता पुत्रों का है जिनकी जिंदगी में इतनी खुशहाली है कि उनके पास रील्स बनाने के लिए भी समय है. दूसरी तस्वीर आम मतदाताओं की है, उनके बच्चों की है. ये बच्चे बस में एक सीट तो छोड़िये खड़े होने तक की जगह नहीं पा रहे हैं. देखें खबरदार.