चार राज्यों का ए्ग्जिट पोल आजतक आपको दिखा चुका है. मध्य प्रदेश में एकतरफा बीजेपी की जीत हो सकती है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे है लेकिन राजस्थान वो राज्य है जहां पर नतीजों में भले कांग्रेस आगे खड़ी है लेकिन टक्कर बीजेपी से कम नहीं बल्कि काफी कड़ी है. एग्जिट पोल के बाद राजस्थान में जोड़-तोड़ की सियासी सुगबुगाहट शुरु हो चुकी है.