अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण की हलचल तेज हो गई है, मंदिर के लिए पत्थरों को तराशने का काम तेज हो गया है, 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भूमिपूजन करने पहुंचने वाले हैं, मगर पीएम के जाने से पहले राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे, उन्होंने विधि विधान से श्रीराम की पूजा की और तैयारियों का जायजा लिया. 5 अगस्त के भव्यभूमिपूजन से पहले अयोध्या किस तरह राम भक्ति के रस में डूबी हुई. ये विस्तार से इस रिपोर्ट में देखिए.