scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदारः राम मंदिर पर संत गरम...सरकार नरम!

खबरदारः राम मंदिर पर संत गरम...सरकार नरम!

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण लेकर सियासत तेज हो गई है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राम मंदिर पर हम कुछ नहीं कर सकते हैं क्योंकि ये मामला अभी अदालत में है. उन्होंने ये भी कहा कि मंदिर निर्माण की हम तारीख भी नहीं बता सकते हैं. वहीं दिल्ली में जुटे संतों ने दिसंबर में मंदिर निर्माण की बात कही. देखें वीडियो.

In a major development on Saturday, as the Akhil Bhartiya Sant Samiti's Dharmadesh was being held in Delhi to formulate strategies on the construction of Ram Temple in Ayodhya, Ram Janambhoomi Nyas president Ram Vilas Vedanti announced that the temple construction will begin from December. He also said that a masjid will be constructed in Lucknow. Dharmadesh, a two-day conference, was organised by the Akhil Bhartiya Sant Samiti to formulate strategies on the construction of the Ram Temple.

Advertisement
Advertisement