scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: नहीं रहे बिहार की सियासत के दिग्गज रामविलास

खबरदार: नहीं रहे बिहार की सियासत के दिग्गज रामविलास

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान का बीमारी से लंबे संघर्ष के बाद गुरूवार शाम निधन हो गया. इस बात की जानकारी उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी है. अपने ट्वीट में चिराग पासवान ने लिखा कि पापा... अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं, Miss you Papa. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. अभी कुछ दिनों पहले ही उनके दिल का एक ऑपरेशन भी हुआ था. यह बात भी चिराग पासवान ने ही ट्वीट कर शेयर की थी. चिराग पासवान ने अपने उस ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया था कि आने वाले दिनों में उनके पिता का एक और ऑपरेशन किया जाना था. देखिए खबरदार में रिपोर्ट.

The Mumbai Police on Thursday claimed that its Crime Branch has busted a Television Rating Points (TRP) manipulation racket. Owners of two TV channels, Fast Marathi and Box Cinema, were arrested for TRP fraud and the owner of the third channel, Republic TV, was yet to be summoned. Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh told reporters at a press conference that news anchor Arnab Goswami, the promoter of Republic TV, will soon be questioned in the case of TRP fraud. Watch Shatak AajTak.

Advertisement
Advertisement