scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: Omicron के खिलाफ भारत की रणनीति का रियलिटी चेक

खबरदार: Omicron के खिलाफ भारत की रणनीति का रियलिटी चेक

आज खबरदार के इस एपिसोड में हम कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरियेंट का स्पीड टेस्ट करेंगे, जिसका पहला केस 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था और तीन हफ्ते में ही दुनिया के 59 देशों में फैल चुका है. भारत में भी कोरोना के 33 केस सामने आ चुके हैं. ऐसे में आपको ओमिक्रॉन से खबरदार रहना जरूरी है. इसलिए आज हम आपको ओमिक्रॉन के खिलाफ भारत की रणनीति का रियलिटी चेक दिखाएंगे और आपको ये भी बताएंगे कि कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज़ कैसे ओमिक्रॉन वेरियेंट के खिलाफ सुरक्षा का टीका साबित हो सकती है. देखिए पूरा एपिसोड.

India's Omicron tally has reached up to 33 in just a few days after the first case has been reported. In this episode, we will show you how the booster dose can be a lifesaver against corona's new variant. We will also have a quick analysis of India's strategy against Omicron. Watch.

Advertisement
Advertisement