scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: देशभर में 80 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण, जल्द ही China का रिकॉर्ड तोड़ देगा भारत

खबरदार: देशभर में 80 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण, जल्द ही China का रिकॉर्ड तोड़ देगा भारत

भारत में वैक्सीनेशन के महाअभियान की शुरुआत हो गई है. देशभर में आज 80 लाख से ऊपर लोगों का रिकॉर्डतोड़ टीकाकरण किया गया. इससे पहले चीन के अलावा ऐसा कोई भी देश अब तक नहीं था कि वो वैक्सीनेशन के इतने दिनों में कभी भी एक दिन में 50 लाख से ज़्यादा टीके लगा पाया हो. लेकिन भारत ने करीब 80 लाख तक वैक्सीन डोज़ एक दिन में लगा दी है. इससे पहले चीन ने एक दिन में करीब 2 करोड़ लोगों को टीके लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है, भारत जल्द ही कोरोना टीकाकरण में चीन का भी रिकॉर्ड तोड़ देगा. देखें वीडियो.

India speeds up its vaccination process across the country. According to the health ministry, more than 80 lakh people were vaccinated on Monday. Earlier, China had set a record of vaccinating about 2 crore people in a day. Now it is expected that India will soon break China's record in corona vaccination. Watch video.

Advertisement
Advertisement