Russia-Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस के कब्जे की लड़ाई अब अपने फाइनल राउंड में पहुंच चुकी है. रूस ने दावा किया है कि उसके टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां कीव में घुस चुकी हैं. जिसका असर कीव में दिखने लगा है जहां रूसी हमले तेज हो गए हैं. आजतक की टीमें लगातार कीव से ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रही हैं. आज पूरे दिन कीव पर हुई बमबारी आजतक के कैमरों में रिकॉर्ड हुई हैं. बता दें कि यूक्रेन की राजधानी कीव आज दिनभर धमाकों से गूंजता रहा है. देखें वीडियो.
Hundreds of Russian tanks and other vehicles is advancing slowly on Kyiv via a road north of the capital from the Belarus border previously and today Russian troops bombarded in Kyiv. Watch this episode of Khabardar.