Russia-Ukraine War: यूक्रेन के साथ एक महीने से भी ज़्यादा समय से युद्ध लड़ रहे पुतिन ने अब पूरा खेल बिगाड़ने की प्लानिंग की है. पुतिन को समझ में आ गया है कि ऐसे ही चलता रहा तो यूक्रेन को जीतने में लंबा समय लग सकता है और अगर जीत गए तो भी उस पर शासन करना या करवाना आसान नहीं होने वाला. इसीलिए अब पुतिन अपनी युद्धनीति की कैंची से यूक्रेन को दो हिस्सों में काटने की तैयारी कर रहे हैं. पुतिन का प्लान है कि उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया की ही तर्ज पर यूक्रेन भी बंट जाए जो हिस्सा रूस की सीमाओं से जुड़ा हुआ है वो यूक्रेन से अलग हो जाए.