दुनिया अभी यही तय नहीं कर पा रही है कि रूस के हमले को संवाद के ज़रिए किसी तरह रोका जाए, या जवाबी वार की तैयारी की जाए. रूस ने तो युद्धाभ्यास करके अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी किया और यूक्रेन की घेराबंदी भी लगभग पूरी कर ली है. इस वक्त बेलारूस, रूस और क्रीमिया से लगती यूक्रेन की सीमाओं पर रूस के सैनिक सैन्य साजो सामान के साथ पूरी तैयारी के साथ मौजूद हैं. मैक्सार टेक्ऩॉलजी ने रूस के सैनिकों की तैनाती और हथियारों की वैरायटी, सबकी सेटेलाइट तस्वीरें जारी कर दी हैं. इन्हीं तस्वीरों के जरिए दुनिया को ये पता चल रहा है कि रूस के सैनिक यूक्रेन की सीमा के कितने पास आ गए हैं, और वो कब हमला कर सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरदार.