क्या अब यूक्रेन पर रूस हमला नहीं करेगा? 15-16 फरवरी की रात यूक्रेन पर रूस हमला कर देगा, ये अलर्ट पश्चिमी देशों की खुफिया एजेंसियां दे चुकी थीं. यूक्रेन के राष्ट्रपति तो बाकायदा इसका ऐलान कर चुके थे. लेकिन जिस रात को कयामत की रात बताया जा रहा था, यूक्रेन की वो रात आराम से गुजर गई. रूस ने यूक्रेन पर हमला नहीं किया. बल्कि आज सुबह खुद रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने ऐलान किया कि रूस यूक्रेन पर हमले का इच्छुक नहीं है. लेकिन दुनिया अभी भी रूस के दावे पर यकीन करने की इच्छुक नहीं है. देखें खबरदार.