यूक्रेन में रूसी बमबारी इतनी भीषण हो रही है कि घरों के एक रूम में बम और दूसरे रूम में मिसाइलों के खोखे मिल जाएंगे. यूक्रेन के शहर के शहर बर्बादी के निशान समेटे हुए हैं. कुछ शहर तो ऐसे हैं, जिन्हें रूस ने सालों तक आबाद ना होने का श्राप दे दिया है. युद्ध के 19 दिन बीत गए है, लेकिन बमों की गर्जना अब भी सुनाई देती हैं. गोलियों की आवाजें, गलियों में सुनाई देती हैं. जब भी कोई आसमान की ओर देखता है तो उसकी सांसे थमने लगती हैं क्योंकि आसमान पर रूस की वायुसेना का कब्जा है तो बमों की बरसात भी हो रही है. आज खबरदार में देखें यूक्रेन में इस वक्त कैसे हैं हालात.
Russian President Vladimir Putin’s forces further escalated their assault on Kyiv on Monday, firing artillery and shells on suburbs and outlying towns of Irpin, Bucha and Hostomel. Watch latest updates in Khabardar.