scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War 2022: रूस, बेलारूस और क्रीमिया बॉर्डर.. तीन तरफ से यूक्रेन पर हमले जारी, देखें

Russia-Ukraine War 2022: रूस, बेलारूस और क्रीमिया बॉर्डर.. तीन तरफ से यूक्रेन पर हमले जारी, देखें

Russia-Ukraine War 2022: पूरी दुनिया में इस समय विश्व युद्ध की आशंकाओं की चर्चा हो रही है. पुतिन ने बस एक इशारा किया और यूक्रेन पर रूस की सेना ने धावा बोल दिया. चौतरफा हमला करते हुए रूसी सेना यूक्रेन के अंदर घुस गई. यूक्रेन पर पहला हमला हुए अब बारह घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं. रूस की सेना ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ते हुए ताबड़तोड़ हमलों का जो सिलसिला शुरू किया, वो अब भी जारी है. रूस, बेलारूस और क्रीमिया बॉर्डर तीन तरफ से यूक्रेन पर हमले जारी है. यूक्रेन में 74 सैन्य ठिकानों को रूस ने तबाह कर दिया है. देखें खबरदार.

Missiles rained down, air raid sirens were heard, Ukraine reported Russian tanks and troops pouring across its border. This was the immediate aftermath of Russia declaring war on Ukraine on Thursday. Watch video.

Advertisement
Advertisement