scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: सड़कों पर बिखरी लाशें, हाथ-पांव बांधकर हत्या...बूचा में 'नरसंहार' की कहानी!

Russia-Ukraine War: सड़कों पर बिखरी लाशें, हाथ-पांव बांधकर हत्या...बूचा में 'नरसंहार' की कहानी!

यूक्रेन में अब जंग नहीं चल रही है, वहां पर नरसंहार हो रहा है. वहां सड़कों पर आम नागरिकों की गोलियों से छलनी लाशें पड़ी हैं. अब रूस, यूक्रेन में कत्लेआम मचा रहा है. पुतिन के सैनिकों के लिए इंसान हों या जानवर, बुजुर्ग हों या महिला, सब दुश्मन हैं, और सबको मारकर वो आगे बढ़ रहे हैं. ये जंग अब सारी हदें पार कर चुकी है. इस जंग में अब नियम कायदे नहीं रहे. आज पूरी दुनिया, बूचा शहर का हाल देखकर, यूक्रेन के हालात पर अफसोस कर रही है. जब तक इस शहर पर रूस के सैनिकों का कब्जा था, तब तक यहां हुए अत्याचारों का सच सामने नहीं आया. लेकिन अब जो सच सामने आया है,वो भयानक है. देखें खबरदार.

Advertisement
Advertisement