scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: कीव पर कब्जे के लिए रूस ब्रोवरी बना जंग का मैदान! देखें खबरदार

Russia-Ukraine War: कीव पर कब्जे के लिए रूस ब्रोवरी बना जंग का मैदान! देखें खबरदार

कीव पर कब्जे के लिए पहले उत्तर में इरपिन शहर लड़ाई का मैदान बना और अब कीव के पूर्व में ब्रोवरी के अंदर रूस और यूक्रेन की सेनाओं के बीच जंग चल रही है. ब्रोवरी में हर तरफ तबाही का आलम है. कहीं रूसी टैंक जल रहे हैं तो कहीं इमारतें खंडहरों में तब्दील हो गई हैं. रूस ने सोचा नहीं होगा कि कीव पर कब्जा करना उसके लिए इतना मुश्किल हो जाएगा. आज रूस-यूक्रेन युद्ध का 16वां दिन है और कीव पर कब्जे का रशियन मिशन अब भी अधूरा है.क्योंकि यूक्रेनी फौज ने जिस तरह से काउंटर अटैक किया है, उसका अंदाजा रूस तो क्या किसी ने भी नहीं लगाया होगा. देखें खबरदार.

Even after 16 days, the war between Russia and Ukraine doesn't seem to end. Russian forces continue to carry attacks on Ukraine. After Irpin, Ukrainian city Brovary has turned into battleground. Watch Khabardar.

Advertisement
Advertisement