scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: क्या सिर्फ संवेदनाओं से बच जाएगा यूक्रेन? देखें खबरदार

Russia-Ukraine War: क्या सिर्फ संवेदनाओं से बच जाएगा यूक्रेन? देखें खबरदार

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की तबाही के 22 दिन पूरे हो चुके हैं और ये दर्द रूस के तेज़ होते हमलों के साथ बढ़ता ही जा रहा है. रूस कीव की दीवारों को गिराना शुरू कर चुका है, शहर के शहर तबाह होते जा रहे हैं. पहले कीव के बाहरी इलाकों में भीषण मिसाइल हमले किए जा रहे थे और अब कीव के रिहायशी इलाके भी बम धमाकों से गूंज रहे हैं. यूक्रेन के कई दूसरे शहर तो बर्बादी की कगार पर आ गए हैं. जिस तरह का हमला रूस ने कल रात कीव, खारकीव और मारियूपोल में किया है, अगर वैसा हमला हर रात होता रहा तो यूक्रेन के कई शहर नक्शे से मिट जाएंगे और जहां ऊंची ऊंची इमारतें होती थीं वहां मलबे से भरा मैदान नज़र आएगा, चारों तरफ सिर्फ टूटे फूटे मकान और बर्बादी के निशान दिखाई देंगे.

Russia-Ukraine War: Russia's invasion of Ukraine continues with devastating consequences for civilians. Watch this video to know the ground reality of war in Ukraine.

Advertisement
Advertisement