scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: 'त्रिकोण' में कोई कूदा... तो परमाणु कहर पक्का! देखें खबरदार

Russia-Ukraine War: 'त्रिकोण' में कोई कूदा... तो परमाणु कहर पक्का! देखें खबरदार

युद्ध के पहले दिन ही पुतिन ने दुनिया को चेतावनी दी थी कि अगर कोई देश यूक्रेन में दखल देने पहुंचा तो उसका अंजाम बुरा होगा. 51 दिन बीत गए हैं. कोई भी देश यूक्रेन युद्ध में सीधे तौर पर रूस के खिलाफ मैदान में नहीं उतरा है लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर हथियारों की सप्लाई और मदद जारी है. इन हथियारों की सप्लाई ने 4-5 दिन के युद्ध को 50 दिन से ऊपर खींच दिया. इसी बात से पुतिन का गुस्सा बढ़ रहा है और अब जो घटनाएं हो रही हैं उनमें वो पुतिन को चिढ़ाने और गुस्सा दिलाने की कोशिश है. दुनियाभर के नेताओं का जमावड़ा बारी-बारी से यूक्रेन की राजधानी कीव में लग रहा है. ये बात पुतिन को भड़का रही है और वो बड़े हमलों की चेतावनी दे रहे है. देखें खबरदार का ये खास एपिसोड

Russia-Ukraine War continues even after 51 days. Meanwhile no country seen interrupting in between Zelensky and Putin. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement