scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: खबरदार में देखें किन चुनौतियों से लड़कर की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार

Russia-Ukraine War: खबरदार में देखें किन चुनौतियों से लड़कर की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार

आजतक इकलौता ऐसा भारतीय चैनल है जो सबसे भयानक युद्धक्षेत्र कीव में मौजूद है. आजतक के रिपोर्टर्स जान दांव पर लगाकर ग्राउंड रिपोर्ट्स दे रहे हैं. किसी युद्ध क्षेत्र में किसी पत्रकार की जान पर कितने खतरे होते हैं इसका एक उदाहरण कीव की सड़कों पर आजतक की रिपोर्टिंग के दौरान देखने को मिला. कीव में सड़कों पर अभी युद्ध शुरू नहीं हुआ है. लेकिन उसके बाहरी इलाकों में बसे शहर तबाह हो रहे हैं. कीव तक पहुंचने के लिए रूस की सेना. रास्ते में आने वाली हर रुकावट को धूल में मिला दे रही है. एक बड़ा काफिला कीव से चंद किलोमीटर की दूरी पर रुका हुआ है. उसे इंतजार है क्रेमलिन के आदेश का, जिसके मिलते ही कीव पर फाइनल हमला शुरू हो जाएगा. देखें खबरदार.

Aaj Tak is the only Indian channel that is present in the most dreadful battlefield Kyiv. An example of how many life-threatening situations come in front of a journalist in a war zone was seen during a reporting. Rajesh Pawar was doing live reporting when an army man pointed a gun at him. Watch Khabardar.

Advertisement
Advertisement