scorecardresearch
 
Advertisement

खुल गई रुस के वॉर क्राइम की 'हिस्ट्री फाइल्स'! बूचा नरसंहार के रूसी मैनेजर पर किसका आशीर्वाद? देखें खबरदार

खुल गई रुस के वॉर क्राइम की 'हिस्ट्री फाइल्स'! बूचा नरसंहार के रूसी मैनेजर पर किसका आशीर्वाद? देखें खबरदार

आज खबरदार में हम रूस की क्राइम फाइल्स का पार्ट टू लेकर आए हैं. दुनिया के तमाम देशों ने आरोप लगाया है कि बूचा में हुए नरसंहार को एक ईवेंट की तरह प्लान किया गया था और इस ईवेंट का ग्राउंड मैनेजर था एक लेफ्टिनेंट कर्नल जिसे कट्टर विचारों वाले चर्च का आशीर्वाद मिला हुआ था. आरोप है कि इस कर्नल ने ही भयानक नरसंहार करके पूरे बूचा को लाशों से भर दिया. हालांकि रूस इन आरोपों से इनकार कर रहा है. हम जेलेंस्की और पुतिन के बीच शब्दों के इस युद्ध का तथ्यात्मक विश्लेषण करेंगे. आजतक की रिपोर्ट आज इस केस को शीशे की तरह साफ कर देगी. वॉर क्राइम की ये फाइल आपको देखनी चाहिए.

The massacre in Bucha was planned as an event and the ground manager of the event was a lieutenant colonel who had been blessed by a fanatical church. It is alleged that this colonel had done a terrible massacre and filled the whole village with dead bodies. However, Russia denies these allegations.

Advertisement
Advertisement