scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: आ गई बच्चों की Vaccine, क्या होगी बाल टीके की Guideline, देखें

खबरदार: आ गई बच्चों की Vaccine, क्या होगी बाल टीके की Guideline, देखें

आज देश के करोड़ों माता पिता खुश तो बहुत होंगे, क्योंकि 2 साल से 18 साल की उम्र तक के 42 करोड़ बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए कोवैक्सीन का कवच आ रहा है. भारत में छोटे बच्चों की स्वदेशी वैक्सीन का श्रीगणेश एक तरह से हो गया है. सबजेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने भारत की स्वदेशी कोवैक्सीन को बच्चों के लिए आपातकालीन मंज़ूरी देने की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है और अब DCGI की मंज़ूरी की औपचारिकता रह गई है. यानी अब कोवैक्सीन 12 साल से कम उम्र के बच्चों को लगाई जाने वाली देश की पहली बाल वैक्सीन बन जाएगी. आपके बच्चे को कोवैक्सीन कब लगेगी, इसकी कितनी डोज़ होंगी, कितने दिन के अंतर पर डोज़ लगाई जाएगी, इसके साइड इफेक्ट क्या हैं? बच्चों के लिए ये वैक्सीन कितनी सुरक्षित है? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए खबरदार का ये एपिसोड.

The Subject Expert Committee (SEC) on Covid-19 has granted emergency use approval to Bharat Biotech's Covaxin for children in the 2-18 years age group. The made in India vaccine will be administered in two doses, with a gap of 20 days between the first and second dose. Watch this episode of Khabardar to know everything about the vaccine for children.

Advertisement
Advertisement