2020 के आखिरी 26 घंटे बचे हैं और आज कोरोना वैक्सीन को लेकर सबसे बड़ी खुशखबरी आई है.. ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राज़ेनिका का वो वैक्सीन जिसकी तरफ भारत देख रहा है. जिस वैक्सीन में भारत के करोड़ों लोगों को कोरोना से मुक्ति पाने की संभावनाएं दिख रही हैं, उस वैक्सीन को ब्रिटेन में इमरजेंसी अप्रूवल मिल गया है. भारत की एक्सपर्ट कमेटी भी इस वैक्सीन को आपातकालीन मंज़ूरी देने पर विचार कर रही है. आज हम आपको इस वैक्सीन से जुड़ी भारत की उम्मीदों के बारे में बताएंगे. ऑक्सफोर्ड वाले वैक्सीन का भारत वाला प्लान हम आपके सामने रखेंगे. वैक्सीन लगवाने से पहले भारत के हर नागरिक को इस विषय पर पूरी जानकारी होनी चाहिए. इसीलिए आजतक लगातार आपको खबरदार कर रहा है.