scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: Afghanistan सरकार का तालिबान के आगे समर्पण का देखें पूरा विश्लेषण

खबरदार: Afghanistan सरकार का तालिबान के आगे समर्पण का देखें पूरा विश्लेषण

अफगानिस्तान के हालात अब काफी बिगड़ चुके हैं. अमेरिका के जाते ही इस तरह अफगानिस्तान बिखर जाएगा, किसी ने कल्पना नहीं की थी. तालिबान ने लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद काबुल पर अपना शिकंजा कस लिया है. तालिबान के आगे अफगानी सेना ने सरेंडर कर दिया है. अफगानिस्तान में अब तालिबान युग की वापसी हो गई है. अफगान सरकार ने तालिबान के आगे घुटने टेक दिए हैं. ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सत्ता हस्तांतरण के बाद देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मुल्क छोड़ दिया है और वो ताजिकिस्तान चले गए हैं. देखें खबरदार.

The situation in Afghanistan has deteriorated over the last few days. After capturing major cities and districts in the country, the Taliban has entered the outskirts of Kabul. As per the latest reports, Afghanistan President Ashraf Ghani has left the country for Tajikistan. Watch this detailed report.

Advertisement
Advertisement