scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: अयोध्या पर फैसले से पहले अंदरखाने की हलचल क्या है ?

खबरदार: अयोध्या पर फैसले से पहले अंदरखाने की हलचल क्या है ?

अयोध्या पर जब फैसले का काउंटडाउन शुरू हो चुका है तो फिर सुलह वाली हलचल अचानक क्यों शुरू हो गई. ये आज का ट्रेंडिग सवाल है. अयोध्या केस में अंदरखाने में क्या चल रहा है. ख़बरदार में ये आपको बताएंगे.  इसके अलावा आपको ये भी बताएंगे कि आखिर विवादित ज़मीन पर उस प्रस्ताव की सच्चाई क्या है. जिसमें सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा दावा छोड़ने की बातें उठी हैं.. ये सही है या गलत? अयोध्या पर सुलह के इस आखिरी दांव को भी आज समझना होगा.

Advertisement
Advertisement