ड्रग मामले में फंसे रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को NCB ने गिरफ्तार कर लिया गया है. पिछले कई घंटों से शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा से NCB की टीम पूछताछ कर रही थी. शोविक को गिरफ्तार किए जाने के बाद अब रिया चक्रवर्ती से NCB द्वारा दोबारा पूछताछ की जा सकती है. आज सुबह उनके घर पर रेड पड़ने के बाद से शोविक से पूछताछ चल रही थी. सुशांत केस में आज एनसीबी सुबह से ही एक्शन में नजर आ रही थी. पहली बार कोई जांच टीम रिया के घर छापेमारी के लिए पहुंची और रिया का पूरा घर खंगाला गया. एनसीबी के उपनिदेशक केपीएस मल्होत्रा ने कहा था कि शोविक को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है. अब बताया जा रहा है कि NCB का अगला टारगेट रिया चक्रवर्ती हो सकती हैं. देखिए ये रिपोर्ट.