मंगलवार को सिद्धू मूसेवाला का उनके गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस अंतिम विदाई में मूसेवाला के फैन्स, रिश्तेदार और माता पिता थे. साथ में आंसुओं का सैलाब भी था. दुनिया का सबसे बड़ा बोझ होता है एक पिता के कंधे पर जवान बेटे की अर्थी. ये बोझ सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बड़े दर्द के साथ उठाया है. बेटे की अंतिम विदाई में मूसेवाला के पिता ने पगड़ी उतारकर अपने बेटे को मिले प्यार के लिए सबका धन्यवाद किया. श्वेता सिंह के साथ खबरदार में विस्तार से देखें मूसेवाला की हत्या का विश्लेषण.