सीमा पर तैनात जवान मुश्किल से मुश्किल हालात में देश की सुरक्षा के लिए डटे रहते हैं. हाल के दिनों में जवानों की ओर से की जाने वाली शिकायतों ने ये सवाल पैदा कर दिए हैं कि क्या हमारी सरकार जवानों को जरूरी सुविधाएं भी मुहैया नहीं करा पा रही है. जवानों ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपनी शिकायतें समाज और सरकार तक पहुंचाने का काम किया. लेकिन अब उन जवानों की पत्नियों के ये डर सता रहा है कि वीडियो जारी होने के बाद उनके पति को किसी साजिश का शिकार ना होना पड़े.सीआईपीएफ के तेज बहादुर हों या फिर लांस नायक यज्ञ प्रताप सिंह, दोनों की पत्नियां सरकार से अपने पति के न्याय की गुहार लगा रही हैं.