scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: सुलगते श्रीलंका से आजतक की 'पब्लिक रिपोर्ट', देखिए खबरदार

Sri Lanka Crisis: सुलगते श्रीलंका से आजतक की 'पब्लिक रिपोर्ट', देखिए खबरदार

श्रीलंका पहले आर्थिक रूप से कंगाल हुआ और अब राजनीतिक तौर पर बेसहारा भी हो चुका है क्योंकि राष्ट्रपति गोटबाया फरार हैं. प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे छिपे हुए हैं और जनता राष्ट्रपति भवन से लेकर प्रधानमंत्री आवास तक कब्जा जमाए बैठी है. श्रीलंका के इस अभूतपूर्व संकट को समझने के लिए आजतक कोलंबो पहुंच चुका है और वहां होने वाली हर सियासी उठापटक से लेकर आक्रोशित जनता के गुस्से तक पल-पल की अपडेट रिपोर्ट कर रहा है. शुभांकर मिश्रा के साथ खबरदार में देखिए सुलगते श्रीलंका  की 'पब्लिक रिपोर्ट'. 

Sri Lanka Financial Crisis: Prime Minister Ranil Wickremesinghe is hiding and the public is sitting from Rashtrapati Bhavan to the Prime Minister's residence. To understand this unprecedented crisis in Sri Lanka, AajTak has reached Colombo and is reporting every moment from every political upheaval to the anger of the public. Watch 'Public Report' of smoldering Sri Lanka in Khabardar with Shubhankar Mishra.

Advertisement
Advertisement