आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने कुछ शर्तों के साथ अपना इस्तीफा देने के लिए राजी हो गए. जिसके बाद ये तय हुआ कि श्रीलंका में अब सर्वदलीय सरकार बनेगी. हंगामे के बीच देश के पीएम ने आपात बैठक बुलाई जिसमें 4 बड़े फैसले लिए गए. बैठक में पीएम और राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग उठी. औऱ 30 दिनों तक राष्ट्रपति का कार्यभार स्पीकर संभालेंगे. श्रीलंका के पीएम ने बताया कि जब देश में हालात थोड़े काबू में होंगे तब पीएम और राष्ट्रपति अपना इस्तीफा दे देंगे. देखें खबरदार.
Sri Lanka is suffering from an economic crisis. Amid the protest which is going on since morning, the PM of Sri Lanka called an emergency meeting in which 4 big decisions were taken. Due to the protest, the PM and President of Sri Lanka are ready to give their resignation. After which all-party government will work in Sri Lanka. Watch Khabardaar.