आज सुशांत सिंह राजपूत केस में सबसे बड़ा कबूलनामा हुआ है. ये कबूलनामा सिद्धार्थ पिठानी का है. उसने CBI को ये बताया है कि 8 जून को सुशांत के घर में 8 हार्ड ड्राइव नष्ट की गईं. इसके लिए बाकायदा आईटी प्रोफेशनल्स को बुलाया गया था ताकि डेटा पूरी तरह नष्ट हो जाए. उस समय रिया भी मौजूद थी और सब कुछ देख रही थी. उस दिन सुशांत और रिया का झगड़ा भी हुआ था. सवाल ये है कि आखिर 8 हार्ड ड्राइव्स में कौन सा राज दफ्न था. देखिए खबरदार, चित्रा त्रिपाठी के साथ