मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की एक सरकारी कॉलोनी में सरकारी घर के भीतर दो मजार को लेकर विवाद उठा है. संस्कृति बचाओ मंच नाम के संगठन ने SDM को ज्ञापन देकर सरकारी मकान के लॉन में बनी दो मजार को हटाने की मांग रखी है. सवाल है कि क्या ये मजार अभी हाल में सरकारी घर के भीतर बना दी गई? देखें ख़बरदार.