scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के एयरफोर्स से सवाल

खबरदार: राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के एयरफोर्स से सवाल

आज देश की सबसे बड़ी अदालत का कोर्ट रूम राफेल डील पर कानूनी दांवपेंचों वाले वॉर रूम में बदल गया. क्योंकि शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी डिफेंस डील पर आई अर्जियों के सुनवाई में एयरफोर्स के अफसरों को बुलाया गया. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के वकील से कह दिया कि क्या कोर्ट के कुछ सवालों के जवाब के लिए इंडियन एयरफोर्स से कोई अफसर आ सकता है क्योंकि राफेल का मुद्दा एयरफोर्स से ही जुड़ा है. ऐसे में यही अच्छा होगा कि सीधे एयरफोर्स के अफसरों से ही इस पर सुना जाए.

Senior officers of the Indian Air Force today rushed to the Supreme Court after the Chief Justice of India led bench, that is hearing the Rafale deal case, said that it did not want to hear the government on certain aspects. This was just a part of a marathon hearing today in the CJI's courtroom where the three judges on the bench spent around four hours examining the controversial deal to buy 36 Rafale fighter jets from a French company.

Advertisement
Advertisement