फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है. एनसीबी ने रिया को कोर्ट के सामने पेश किया, जिसके बाद रिया चक्रवर्ती को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. रिया चक्रवर्ती के वकील ने बेल याचिका भी लगाई है. रिया चक्रवर्ती के भाई को पहले ही एनसीबी गिरफ्तार कर चुकी है. रिया पर ड्रग्स सिंडीकेट में शामिल होने का भी आरोप है. एनसीबी के अधिकारियों का यह भी कहना है कि रिया जांच में सहयोग करेंगी. देखिए खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना के साथ.