रिया चक्रवर्ती के लिए आज का दिन मुश्किल सवालों से भरा हुआ था. आज 6 घंटे तक रिया से पूछताछ हुई और पूछताछ का दूसरा सेशन कल होने वाला है. आज NCB ने क्या सवाल पूछे और रिया ने कौन सी 5 बातें कबूल कीं, ये आपको बताएंगे. बड़ा सवाल यही है कि क्या ड्रग्स केस की किक, रिया को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी? इसके अलावा आज आपको उन गवाहियों के बारे में बताएंगे जो रिया के गले की फांस बन गईं. देखिए खबरदार, अंजना ओम कश्यप के साथ.