बॉलीवुड के सितारों के सितारे अच्छे नहीं चल रहे. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच का शिकंजा ऐसा कसा है कि दम मारो दम के मंत्र पर चलने वालों का दम घुट रहा है. पहले सितारों के ड्रग्स नेटवर्क के छोटे नाम सामने आ रहे थे लेकिन अब ड्रग्स रैकट की बड़ी मछलियां और मगरमच्छ सामने आ रहे हैं. ड्रग्स कनेक्शन की जांच में एस नाम की टॉप हीरोइन, एन नाम की पुरानी हीरोइन, डी नाम की टॉप एक्ट्रेस और के नाम की पुरानी हीरोइन का नाम आया है. दूसरी तरफ रिया ने पूछताछ में ये बात कबूल की है कि सुशांत सिंह राजपूत से मिलने से पहले वो ड्रग्स लेती थी. आपको ड्रग्स में डूबे बॉलीवुड के इस चेहरे को अच्छी तरह पहचानना होगा. इसके अलावा बॉलीवुड के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक अनुराग कश्यप की मुसीबतों का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने ठान लिया है कि ये लड़ाई सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहेगी वो अनुराग कश्यप को हथकड़ी लगवाएंगी. देखिए खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.