scorecardresearch
 
Advertisement

क्या खुलने वाला है सुशांत की मौत का राज? निशाने पर राजदार

क्या खुलने वाला है सुशांत की मौत का राज? निशाने पर राजदार

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई की टीमों का आज का दिन भी बेहद व्यस्त रहा. जांच की पड़ताल के साथ-साथ आजतक भी सुशांत की मौत से जुड़ी खबरों की बड़ी पड़ताल कर रहा है. हमारा पहला बड़ा विश्लेषण ये है कि क्या सुशांत के घर 14 जून को जो हुआ था, इसकी भनक एजेंसी को मिल गई है? जांच एजेंसी ने 14 जून को सुशांत के फ्लैट पर मौजूद रहे सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और मैनेजर दीपेश से घंटों पूछताछ की है और सीबीआई सूत्रों के मुताबिक तीनों के बयान आपस में मेल नहीं खाते हैं. हम अपनी पड़ताल में सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की भी पोस्टमॉर्टम करेंगे. सुशांत के पिता के के सिंह के वकील ने सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर कई संदेह जताए हैं. देखिए खबरदार.

Advertisement
Advertisement