पिछले 120 घंटे से सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की मौत की पड़ताल कर रही है. आज इस जांच का पांचवा दिन था और आज हर कोई ये समझना चाहता है कि अब तक की जांच से क्या निकला है. सुशांत की मौत की मिस्ट्री कुछ हद तक सुलझी है या फिर और उलझ गई है? इसका जवाब आपको तब मिलेगा जब आप सीबीआई के एक्शन को सिलसिलेवार ढंग से देखेंगे. ये भी देखेंगे कि इस केस में शक की सुई कौन कौन से किरदारों की तरफ घूम रही है? आगे हम आपको सुशांत की गर्दन पर पड़े V जैसे आकार के निशान पर एक एक्सक्लूसिव फॉरेन्सिक रिपोर्ट दिखाने वाले हैं. देखिए खबरदार, चित्रा त्रिपाठी के साथ.