scorecardresearch
 
Advertisement

Pulwama पार्ट-2 को सुरक्षाबलों ने किया फेल, गिरफ्तार आतंकियों से बेनकाब पाक! देखें खबरदार

Pulwama पार्ट-2 को सुरक्षाबलों ने किया फेल, गिरफ्तार आतंकियों से बेनकाब पाक! देखें खबरदार

देश के अंदर पाकिस्तान के आतंकी एजेंट फिर से एक्टिव हो गए हैं. ये कश्मीर में अलगाव और आतंक के पार्ट-2 की साजिश में जुट गए हैं. ये पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं से ऑर्डर ले रहे हैं और भारत में खून बहाने का प्लान अंजाम देने में जुटे हैं. पुलवामा हमले की बरसी पर जम्मू में ऐसे ही बड़े हमले की साजिश हुई, जिसे हमारे सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से नाकाम किया गया. इस बड़ी साजिश की एक एक परत खुल गई है. कैसे चंडीगढ़ में एक कश्मीरी स्टूडेंट को पाकिस्तान से मैसेज आया, और कैसे वो जम्मू में आईईडी प्लांट करते हुए पकड़ा गया. इस साजिश की पूरी कहानी सामने आ गई है. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement