scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदारः बर्फबारी में सेना का जोश कायम, 3 आतंकी मारे

खबरदारः बर्फबारी में सेना का जोश कायम, 3 आतंकी मारे

आतंक से जंग में भारतीय सेना के High जोश वाले वीडियो से बात शुरू करते हैं जो कश्मीर से आया है. मौसम कैसा भी हो, देश के जवानों के लिए एक ही लक्ष्य होता है. दुश्मन का खात्मा. फिर चाहे वो सीमा पर पाकिस्तानी दुश्मन हो या फिर कश्मीर के अंदर बैठे. पाकिस्तान के पैसे और हथियार पर पल रहे आतंकी हों. ये भारतीय सेना के जवानों का जोश ही है जो हर चैलेंज और हर मुश्किल को ध्वस्त कर देता है. बड़गाम में आज हुआ एनकाउंटर इसकी एक और मिसाल देता है जहां बर्फबारी हो रही थी और दूसरी तरफ आतंकियों को बचाने के लिए पत्थर चल रहे थे. फिर भी सेना के जवान आतंकियों का खात्मा किए बिना नहीं लौटे. तीन आतंकियों को मार गिराया गया.

At least three militants is reported to have been killed by security forces in an encounter in Jammu and Kashmir Budgam district. The encounter broke out early in the morning on Monday in Budgam Zinpanchal. The encounter began when security forces, acting on information about militant presence in Hapatnar forests of Chrar-e-Sharief, began a cordon and search operation. Know more watch video.

Advertisement
Advertisement