देश में किसी राज्य में ज़ुबानी जंग से आगे नहीं जाते, लेकिन पश्चिम बंगाल में स्थीति बहुत खराब हो चूकी है. पश्चिम बंगाल में चुनाव में कोई दिन ऐसा नहीं जा रहा जब टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच मारपीट ना हुई हो. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो भी हिंसा से नहीं बच पाया. अमित शाह के रोड शो में कोलकाता की सड़कों पर पत्थरबाज़ी, आगजनी और लाठीचार्ज तक देखा गया. टीएमसी के लोगों और पुलिस ने बीजेपी के समर्थकों के साथ मारपीट की. देखिए वीडियो.
The fight for 7th phase of Lok Sabha is turning towards the literal meaning. No state in the country has ever witnessed such violence against any political road show as West Bengal did. The BJP President Amit Shah had to face violence in his road show today in Kolkata. The streets were filled with TMC supporters and Police who were responsible for the violence during the road show.