टोक्यो ओलंपिक भारत को आज पहला पदक मिल गया है. 49 किलो वेट लिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने देश का नाम रोशन किया. चानू फाइनल राउंड में चीन की हू जिहू से गोल्ड की रेस में पिछड़ीं और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा . पीएम मोदी ने ट्वीट कर मीराबाई चानू को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि चानू की जीत देश वासियों के लिए प्रेरणा जिसके बाद चानू के लिए बधाईयों का लगा तांता लग गया है. इसके अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी चानू की शानदार सफलता पर बधाई दी है. देखें वीडियो.