मंदिर का चंदा मांगने डकैत के पास जाऊं तो क्या मैं डकैती में शामिल माना जाऊंगा? ये सवाल दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के एडिशनल सेशन जज धर्मेंद्र राणा ने दिल्ली पुलिस से उस दौरान पूछा, जब कोर्ट टूलकिट मामले में गिरफ्तार पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि की जमानत पर सुनवाई चल रही थी. दिशा रवि को दिल्ली पुलिस ने टूलकिट के जरिये देशविरोधी साजिश रचने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने दिशा रवि को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. आज पटियाला हाउस कोर्ट में उनकी जमानत पर सुनवाई थी. कोर्ट अपना अपना फैसला 23 फरवरी को सुनाएगा. वहीं वैसे ये किसान आंदोलन जिस कृषि कानूनों के खिलाफ है, मोदी सरकार उन कानूनों को बार-बार किसानों के हित में बता रही है और कह रही है किसानों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है. इसलिए खुद पीएम मोदी भी किसानों के इस भ्रम को दूर करने की कोशिशों में जुटे हैं. वहीं पाकिस्तान बॉर्डर से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर राजस्थान में बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत और अमेरिका के स्पेशल फोर्स बड़ा युद्धाभ्यास कर रहे हैं. देखें खबरदार, चित्रा त्रिपाठी के साथ.