भारत में भले ही टूलकिट शब्द को लेकर बहस चल रही हो, दिशा, निकिता, शांतनु पर कार्रवाई को लेकर पक्ष विपक्ष के डिबेट हो रहे हों लेकिन टूलकिट कांड ने पाकिस्तान को बहुत खुशी दी है. भारत विरोधी टूलकिट के जरिए माहौल बनाने के षड्यंत्र में पाकिस्तान का कनेक्शन होने के संकेत मिले हैं. इसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की K-2 डेस्क का हाथ हो सकता है. यहां K-2 का मतलब है कश्मीर और खालिस्तान. ये K-2 डेस्क भारत विरोधी माहौल बनाने में एक्सपर्ट है. वहीं लद्दाख के पेंगोंग झील के किनारे चीनी की पार्टी ओवर हो गई है. चीनी सेना के पैकअप का कार्य प्रगति पर है. जो लोग डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया को शक की नजर से देख रहे थे उनके लिए भारतीय सेना ने आज कई वीडियो जारी किए हैं. सवाल ये भी कि आखिर महंगे तेल की कमाई पूरे सिस्टम को क्यों रास आ रही है. क्या तेल से सरकार की कमाई का टैंकफुल हो रहा है? देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.