ममता बनर्जी के किले में बीजेपी ने चुनाव से पहले सबसे बड़ी सियासी स्ट्राइक की है. टीएमसी के प्रभावशाली नेता शुभेंदु अधिकारी का बीजेपी में जाना तय है. उन्होंने आज टीएमसी के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. शुभेंदु अधिकारी वो नेता हैं, जिन्होंने ममता को बंगाल में सत्ता तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उनके जाने से ममता बनर्जी को कितना बड़ा नुकसान हो सकता है. बीजेपी, बागी और ओवैसी. बंगाल में ममता बनर्जी की ये तीन बड़ी चुनौतियां हैं. असदुद्दीन ओवैसी के बंगाल प्लान से ममता बनर्जी कैसे बेचैन हैं? बिहार की तरह ही बंगाल के लिए ओवैसी की क्या तैयारी है? क्या बंगाल में भी ओवैसी फैक्टर चल सकता है. आज का दिन भारत का विजय दिवस और पाकिस्तान के लिए शर्मिंदा दिवस है. 1971 में आज ही भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने सरेंडर किया था. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.