आज दुनिया की सबसे बड़ी खबर ये है कि ब्रिटेन तीन फेज के ट्रायल के बाद किसी वैक्सीन को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को आज ब्रिटेन में अप्रूवल मिल गया. अगले हफ्ते से वहां कोरोना के टीके लगने शुरू हो जाएंगे. भारत के करोड़ों लोग इस समय यही मानकर चल रहे हैं कि देश में कोरोना वैक्सीन आएगी और सबको लगाई जाएगी. आपने सुना होगा कि ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में हो रहा है. इसके ट्रायल को लेकर एक विवाद भी पूरे देश में ट्रेंड कर रहा है. ट्रायल में हिस्सा लेने वाले चेन्नई के एक वॉलंटियर ने आरोप लगाया है कि वैक्सीन दिए जाने के बाद से उसे मानसिक परेशानियां होने लगीं जबकि सीरम इंस्टीट्यूट ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. देखिए खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.